Breaking News

बलिया के गांजा तस्करो को मऊ की पुलिस ने पकड़ा,70 किग्रा गांजा बरामद



मऊ ।। आगामी चुनाव के दृष्टिगत अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में हलधरपुर पुलिस व स्वाट टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब ये टीम क्षेत्र में चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर गुलौरी बार्डर से घेराबन्दी कर चार गांजा तस्करो को गिरफ्तार किया गया । इनमें से दो तस्कर पड़ोसी बलिया जनपद के रहने वाले है ।

संयुक्त टीम को अजित गोड़ पुत्र राम प्रवीण निवासी दुर्गीपुर थाना मनियर जनपद बलिया के कब्जे से एक जीप वाहन (जिसकी जांच की गयी तो नम्बर प्लेट फर्जी था) में से लदा 70 किलों गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया। जब कड़ाई से  गिरफ्तार सभी अभियुक्तों से पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि यह गांजा हम लोग उड़ीसा से लाकर मऊ और आजमगढ़ में सप्लाई करने के लिए ले जा रहे थे तभी  घेरबन्दी कर पकड़ लिए गये। 

जब बरामद जीप के सम्बन्ध में पूछताछ किया गया तो ठीक से जवाब नही दे पाये जिसकी जांच में नम्बर प्लेट फर्जी पायी गयी। 

गिरफ्तार अभियुक्तगण

1. प्रियांशु श्रीवास्तव पुत्र स्व0 अवधेश श्रीवास्तव निवासी आनन्द नगर थाना कोतवाली जनपद बलिया।

2. दिलीप पाण्डेय पुत्र शिव प्रकाश पाण्डेय निवासी बरहज थाना बरहज जनपद देवरिया।

3.पवन सिंह पुत्र सुभाष सिंह निवासी मझवलिया थाना उभाव जनपद बलिया।

4.अजीत गोड़ पुत्र राम प्रवीण निवासी दुर्गीपुर थाना मनियर जनपद बलिया।











बाईट-- -सुशील घुले (पुलिस अधीक्षक मऊ )