श्रीराम वर्मा ने बलिया का बढ़ाया मान, मिला राष्ट्रपति पुलिस पदक सम्मान
बीजापुर छत्तीसगढ़ ।। सहायक कमांडेंट श्रीराम वर्मा को गणतंत्र दिवस के अवसर पर रायपुर मे राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया । यह पदक प्राप्त कर श्री वर्मा ने बलिया का नाम रौशन किया है ।मूलतः छोटीमुड़ियारी थाना बाँसडीह बलिया उत्तर प्रदेश के निवासी है ।
10 जूलाई 1981 को भर्ती हो कर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के विभिन्न ईकाइयों मे तैनात होकर केरल, लक्षद्वीप, असम, दिल्ली इत्यादि स्थानों मे लगभग 40 वर्षो से अधिक समय से सेवाएं की गई है । जिसके लिए उचित रुप से पुरस्कृत किया गया है । इन्होंने 2005 मे एक आपरेशन के दौरान अपना अदम्य साहस और वीरता दिखाई थी,जिसके कारण इन्हें आउट आफ टर्न प्रमोशन प्राप्त हुआ ।वर्तमान मे सहायक कमांडेंट 15 वीं बटालियन सी ए एफ (इंडिया रिजर्व) छत्तीसगढ के पद पर जिला बीजापुर छत्तीसगढ़ मे तैनात है।