जिलाधिकारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पकड़ी टीकाकरण में रफ्तार,7 जनवरी से 18 जनवरी के बीच हुई तीन गुनी रफ्तार,अब जिला पहुंचा 60 वे पायदान
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। यह गलत नही कहा गया है कि नेतृत्व कर्ता के द्वारा अपनायी जाने वाली रणनीति के आधार पर ही सफलता व असफलता निर्भर करती है । नेतृत्वकर्ता कितना समर्पण और अपने अधीनस्थों को सम्मान देता है,यह सफलता के लिये काफी महत्वपूर्ण है । साथ ही नेतृत्वकर्ता अपने अधीनस्थों से कितना संवाद स्थापित करता है,यह सफलता के लिये बहुत जरूरी है । वर्तमान जिलाधिकारी बलिया इन्द्र विक्रम सिंह को जिलाधिकारी का दायित्व तब मिला जब बलिया कोरोना के टीकाकरण अभियान में पूरे प्रदेश में सबसे फिसड्डी पोज़िशन यानी 75 वे पायदान पर था । ऐसी विषम परिस्थिति के बावजूद भी जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने हार नही मानी और सबसे पहले उन कमियों को तलाश की जिसके चलते टीकाकरण प्रभावित हो रहा था । टीकाकरण की गति को बढ़ाने के लिये जिलाधिकारी ने सब से पहले प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक सोशल मीडिया के पत्रकारों से संवाद स्थापित कर टीकाकरण के लिये लोगो मे जनजागरूकता पैदा करने के लिये सहयोग मांगा । इसके बाद जिलाधिकारी ने सीधे आमजन की कड़ी ग्राम पंचायतों के प्रधानों से संवाद स्थापित करके गांवो में जागरूकता पैदा करने के साथ शत प्रतिशत टीकाकरण के लिये इनको प्रेरित किया । फिर अपने अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को प्रोत्साहित किया । नतीजा सबके सामने है 7 जनवरी को जो जिला 75 वे स्थान पर था, वह अब उछल कर 60 वे स्थान पर पहुंच गया है ।
इस संबंध में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एके तिवारी ने बताया कि हमारे जिलाधिकारी रामायण काल के जामवंत जी की तरह ही प्रेरित करने वाले अधिकारी है । जिस तरह से जामवंत जी ने जब हनुमान जी से कहा कि -का चुपी साध रहा बलवाना , और हनुमान जी के बल को याद कराया तो हनुमान जी तुरंत सौ योजन के समुद्र को लांघ कर लंका पहुंच गये । ठीक उसी तरह हमारे जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह जी ने जब हम लोगो को अपनी शक्ति का एहसास कराया और अन्य सहयोगी विभागों को भी एक्टिव कर दिया तो सफलता मिलनी ही थी । आज बलिया की गिनती सबसे फिसड्डी जनपद में नही है बल्कि अब हम 60 वी पायदान पर है । कहा कि जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी का इसी तरह सहयोग मिलता रहे तो आगामी 26 जनवरी से पहले हम लोग टॉप टेन की सूची में होंगे ।
श्री तिवारी ने कहा कि हम जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी की जितनी भी तारीफ करें वो कम है । इनकी कार्य पद्धति ऐसी दिखती है जैसे ये लोग किसी दूसरे जिले के नही, बल्कि इसी जिले के मूल निवासी है और अपने घर को ही संवार रहे है । कहा कि जिलाधिकारी महोदय ने जब से कार्यभार ग्रहण किया है टीकाकरण अभियान ने तेजी से गति पकड़ी है । यह आंकड़े खुद मेरी बात को प्रमाणित कर देंगे ---
7 जनवरी 2022 को प्रथम डोज लेने वालों की संख्या 16616 और द्वितीय डोज लेने वालों की संख्या 9132 (कुल डोज 25748 ) थी तो वही 18 जनवरी 2022 को प्रथम डोज लेने वालों की संख्या में लगभग 4 गुना का इजाफा होकर यह संख्या 64713 और द्वितीय डोज की संख्या 9160 और बूस्टर डोज की संख्या 449 (कुल डोज 74332) हो गयी । यानी 7 जनवरी को जो कुल डोज 25748 लगायी गयी थी, वह संख्या 18 जनवरी को 74332 तक यानी लगभग तीन गुना अधिक तक पहुंच गई है ।
कहा कि जनपद को टीकाकरण के लिये लक्षित जनसंख्या 2390345 (18 वर्ष से ऊपर) और 227224 (15 से 17 वर्ष) मिली हुई है । कहा कि अबतक (18जनवरी 2022) जनपद में प्रथम डोज 2199135 लोगों को लगायी जा चुकी है, जिसका लक्ष्य के सापेक्ष प्रतिशत 90.81 है और पूरे प्रदेश में जनपद 60 वे पायदान पर है ।
डॉ तिवारी ने कहा कि द्वितीय डोज के मामले में जनपद की स्थिति काफी अच्छी है । अबतक 1407472 व्यक्तियों को द्वितीय डोज लगायी जा चुकी है जिसके चलते जनपद प्रदेश में 23 वे स्थान पर है ।
कहा कि 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के लिये लक्ष्य 227224 का है,जिसके सापेक्ष 131876 को टीका लगाया जा चुका है, जो लक्ष्य का 58.04 प्रतिशत है । जबकि पूरे प्रदेश का औसत 44.84प्रतिशत है । इस वर्ग में हम 7 वे स्थान पर है ।
डॉ तिवारी ने कहा कि 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग में हमारी उपलब्धि ठीक नही कही जा सकती है । इसको सुधारने में हम लोग लगे हुए है । इस वर्ग के लिये मिले लक्ष्य के सापेक्ष 1373249 व्यक्तियों को पहली खुराक दी जा चुकी है जो लक्ष्य का 83.82 प्रतिशत है । वही 805854 लोगो को दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है जो लक्ष्य का 49.19 प्रतिशत है और इस वर्ग में हम 70 वे स्थान पर है ।
डॉ तिवारी ने कहा कि 45 से 60 वर्ष के आयु वर्ग में हमने लक्ष्य के सापेक्ष 102.78 प्रतिशत टीकाकरण किया है । हमे 475389 को टीका लगाने का लक्ष्य मिला था जिसके सापेक्ष हम लोगो ने 488557 व्यक्तियों को टीका लगाया है । इस आयु वर्ग में प्रथम डोज 488557 (102.78 प्रतिशत) और द्वितीय डोज 343591 (72.28 प्रतिशत) लगाने के बाद पूरे प्रदेश में हमारा स्थान 38 वा है ।
वही 60 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग के लिये मिले लक्ष्य 308052 को टीकाकरण में बेहतरीन उपलब्धि हासिल की है । इस वर्ग के लोगो मे 313909 को प्रथम डोज (101.90 प्रतिशत) और 235525 को द्वितीय डोज (76.46 प्रतिशत) लगाने के कारण पूरे प्रदेश में बलिया को 11 वा स्थान मिला हुआ है ।
डॉ तिवारी ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय की मंशा है कि आगामी 26 जनवरी से पहले जनपद की ओवर आल रैंकिंग टॉप टेन में हो तो वह निश्चित ही स्वास्थ्य विभाग की टीम लक्ष्य हासिल करके अपने जिलाधिकारी को सफलता समर्पित करेगी ।
जिलाधिकारी बलिया का संदेश