Breaking News

चुनाव आयोग की पीसी साढ़े तीन बजे,लग जायेगी पांच राज्यो में आचार संहिता



ए कुमार

नईदिल्ली ।।

चुनाव आयोग पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा करेगा आज


3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इसकी होगी घोषणा


उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और  मणिपुर राज्यों में होगा विधानसभा चुनाव।


उत्तर प्रदेश में 6 से 8 चरणों में हो सकता है चुनाव।


तो वहीं पंजाब में तीन से चार चरणों में कराया जा सकता है चुनाव।


वही इस बार बूथों की संख्या भी  बढ़ाई जाएगी।


एक पोलिंग बूथ पर वोटर्स की संख्या पहले 1500 से घटाकर 1200  की गई।


कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करते हुए होगा चुनाव।