यह चुनाव किसानों,नौजवानों के भविष्य का,कोई भी काला कानून यूपी में लागू नहीं होने देंगे- अखिलेश यादव
ए कुमार
मुजफ्फरनगर ।।
मुजफ्फरनगर अखिलेश-जयंत की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस
संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव का बयान
जयंती चौधरी का धन्यवाद और आभार-अखिलेश
देरी के लिए क्षमा मांगता हूं- अखिलेश यादव
देरी का मुझे कारण नहीं बताया गया- अखिलेश
चौ. चरण सिंह जी के रास्ते पर हमसब-अखिलेश
चौ. चरण सिंह जी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं
ये चुनाव किसानों,नौजवानों के भविष्य का- अखिलेश
चरण सिंह जी किसानों को सम्पन्न बनाना चाहते थे
बीजेपी ने किसानों से किए वादे पूरे नहीं किए-अखिलेश
चरण सिंह जी के सपने को बढ़ाने का चुनाव-अखिलेश
किसानों का भुगतान समय पर किया जाएगा-अखिलेश
कोई भी काला कानून यूपी में लागू नहीं होने देंगे-अखिलेश
नकारात्मक सोच को चुनाव में नकारने का समय-अखिलेश।
किसानों के लिए अखिरी दम तक लड़ेंगे- अखिलेश
हम सब अन्न संकल्प लेने वाले लोग हैं- अखिलेश
300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे- अखिलेश यादव
सपा-RLD की ऐतिहासिक जीत होगी- अखिलेश
नकारात्मक राजनीति को खत्म करना है-अखिलेश
सत्ता में आने पर सिंचाई मुफ्त करेंगे- अखिलेश
भर्ती को लेकर नौजवान आंदोलित हैं- अखिलेश
लेकिन बीजेपी इन मुद्दों पर बात नहीं करती है
बीजेपी के लोगों का राजनीतिक पलायन होगा
बीजेपी पुराने मुद्दे और सवाल उठा रही है-अखिलेश
बीजेपी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रही
बीजेपी के लोग कोरोना फैलाने के लिए पर्चे बांट रहे
पर्चा बांटकर बीजेपी नेता कोरोना फैला रहे- अखिलेश
गन्ने का भुगतान 15 दिन के अंदर होगा- अखिलेश।