Breaking News

आशा कर्मचारी यूनियन ने बकाया देयकों के भुगतान के लिये सीएमओ को दिया पत्रक,नही भुगतान होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

 


बलिया ।। जनपद बलिया में आशाओं एवं संगिनियों का राज्य बजट से देय अप्रैल 2021 से अब तक के बकाया 750/- प्रतिमाह मानदेय जो माह जनवरी 2022 से 1500/- देय है, के भुगतान सहित अन्य बकाया देयकों के भुगतान को लेकर आशा कर्मचारी यूनियन बलिया के संरक्षक सुशील कुमार त्रिपाठी एवं जिलाध्यक्ष संगीता सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल आज नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया डा नीरज पाण्डेय से मिला । प्रतिनिधि मंडल ने अपनी मांगों का पत्रक देने के साथ ही सीएमओ बलिया को नववर्ष पर बलिया में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रूप में कार्य भार ग्रहण करने पर बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी। 









 मुख्य चिकित्सा अधिकारी से  जिलाध्यक्ष संगीता सिंह ने कहा कि कोरोना काल में हम आशाओं एवं संगिनियों से विभागीय कार्य के साथ साथ विभिन्न प्रकार के अन्य कार्य भी लिए जा रहे हैं मगर जब भी आशाओं एवं संगिनियों को उनके मानदेय व अन्य देयकों का भुगतान करने की बात आती है प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों एवं बीसीपीएम, बैम तथा अन्य एन एच एम अधिकारियों द्वारा हिला हवाली की जा रही है । आज 10 माह व्यतीत होने के बाद भी अप्रैल 2021 से अब तक का मानदेय, वैक्सीनेशन का मानदेय,कोरोना काल का मानदेय,पीएमबीवाई का मानदेय, फाइलेरिया दिवस, कुष्ठ खोजी अभियान, कालाजार, टीबी अभियान,कोरोना सर्वे, आदि का भुगतान नही हुआ है,को तत्काल कराया जाय ।  अन्यथा की स्थिति में मजबूरन आशा यूनियन आंदोलन को बाध्य होगी। प्रतिनिधिमंडल में ब्लाक अध्यक्ष नगरा अंजू सिंह, राजकुमारी, मीना यादव,सोनी देवी आदि लोग शामिल रहे।