Breaking News

मोबाइल के लिये बुलाकर गायब रहे बीसीपीएम न बीएएम ,आशाओं ने बीपीएम को 1 घण्टे तक कमरे में किया बन्द




नगरा, बलिया।।मोबाइल न मिलने से नाराज सैकडों की संख्या में आशा कार्यकर्ताओं ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जम कर हंगामा किया। प्रभारी चिकित्साधिकारी के कक्ष में मौजूद बीपीएम श्याम सुंदर को एक घंटे तक बंधक बनाए रखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बीपीएम को कमरे से बाहर निकाला। आशा कार्यकर्ताओं का आरोप था कि 31 दिसंबर को केवल 10 को ही मोबाइल दी गई जबकि अन्य को वापस कर दिया गया। रविवार को मोबाइल देने के लिए बुलाया गया था किंतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर न तो बीएएम ही मौजूद थे न ही बीसीपीएम का ही पता था। सभी का मोबाइल भी बंद था। 






मोबाइल लेने के लिए इस ठंढ में दूर दराज गांवों से आशा कार्यकर्ता पीएचसी पर पहुंची थी। वहां पर केवल बीपीएम मौजूद मिले जबकि बीएएम व बीसीएम गायब थे इस पर कार्यकर्ता भडक गई। सभी ने मिलकर प्रभारी के कमरे में बाहर से तालाबंदी कर दीं। अंदर बीपीएम मौजूद थे। एक घंटे तक वे अंदर कैद रहे। बाहर आशा कार्यकर्ता हंगामा करती रहीं। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पीएचसी पर पहुंची पुलिस ने आशा कार्यकर्ताओं को समझा कर कमरे का ताला खुलवाया व बीपीएम को बाहर निकाला। एसआई शंकर यादव ने दूरभाष पर प्रभारी चिकित्साधिकारी योगेंद्र दास से वार्ता कर घटना की पूरी जानकारी दी। प्रभारी के इस आश्वासन पर कि सोमवार को मोबाइल का वितरण कर दिया जाएगा इसके बाद आशा कार्यकर्ता शांत हुईं।