Breaking News

बागी बलिया के नौजवान ने छेड़ी जाति वाद धर्मवाद की राजनीति के खिलाफ मुहिम

 


मधुसूदन सिंह

बलिया ।। एक तरफ सभी राजनैतिक पार्टियां धर्म और जाति के आधार पर अपने अपने वोट बैंक की सेटिंग कर रहे है तो वही बागी बलिया के एक नौजवान राहुल कुमार ने इसके खिलाफ मुहिम छेड़ दी है । राहुल कुमार जो स्नातक है, ने सभी राजनैतिक दलों से धर्म व जाति पर राजनीति न कर बेरोजगारी,महंगाई,विकास पर राजनीति करने की सलाह दे रहे है ।

राहुल कुमार ने साफ शब्दों में कहा है कि मैं 23 साल का हूं लेकिन मुझे बलिया में वो विकास नही दिखा, जो दिखना चाहिये ।

सुनिये राहुल कुमार न3 अकेले दम पर राम दहिन ओझा की मूर्ति के नीचे बैठकर क्या कहा है ---