Breaking News

धनंजय कन्नौजिया कटा टिकट :अन्य पुराने सभी सिपाहियों पर ही भाजपा लगाएगी दांव



मधुसुदन सिंह

बलिया ।। भारतीय जनता पार्टी ने बलिया जनपद में बेल्थरारोड विधायक धनंजय कन्नौजिया का टिकट काट दिया गया है ।सूत्रों के अनुसार शेष अपने सभी सिटिंग विधायको पर ही दांव लगाने जा रही है । आज भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशियों की सूची में बेल्थरारोड विधायक धनंजय कन्नौजिया का टिकट काट कर सपा से भाजपा में गये छट्ठू राम को प्रत्याशी बनाया है ।  वही तमाम अंतर्विरोधों के बावजूद उपेन्द्र तिवारी अपना टिकट बचाने में सफल हुए है ।





एक बार फिर भाजपा में ऊपरी पहुंच का फायदा उठाते हुए संजय यादव  सिंकन्दरपुर से उम्मीदवार बनने में सफल रहे है । रसड़ा से बबन राजभर को भाजपा ने राजभर वोटों को साधने के लिये उम्मीदवार बनाकर बसपा विधायक उमाशंकर सिंह की राह को मुश्किल बनाने का काम किया है ।

वही भाजपा से मिल रही अंदरूनी खबरों के अनुसार बलिया नगर विधानसभा से आनंद स्वरूप शुक्ल और बैरिया से सुरेंद्र सिंह का भी टिकट मिलना तय है । भाजपा किसी भी सूरत में पुराने व सिटिंग विधायको पर अविश्वास करने के मूड में नही दिख रही है ।