Breaking News

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामविचार पांडेय को सदस्य बनाकर ब्राह्मण स्वयं सेवक संघ ने की 108 दिवसीय सदस्यता अभियान की शुरुआत



बलिया ।। ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में मकर संक्रांति से लेकर के अक्षय तृतीया को पड़ने वाली श्री परशुराम जयंती तक 108 दिवसीय सदस्यता अभियान की शुरुआत बलिया जनपद में किया गया । इस अवसर पर संगठन के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार मिश्र ने जनपद के एकमात्र जीवित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित राम विचार पांडे को संगठन की सदस्यता रसीद दे कर सदस्यता कार्यक्रम की शुरुआत की । इस अवसर पर राजेश मिश्र ने कहा कि ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ एक आदर्शवान संस्कारवान चरित्रवान समाज की स्थापना के लिए कृत संकल्पित है तथा इस दिशा में लगातार काम कर रहा है । 









कहा कि संगठन ब्राह्मण समाज के शिक्षा रोजगार धर्म संस्कार संस्कृति एवं शादी विवाह सहित अनेक कार्य कर रहा है इसी के तहत संगठन हर ब्राह्मण के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया है जो आज मकर संक्रांति से लेकर अक्षय तृतीया तक चलेगा । इस अवधि में बलिया जनपद सहित पूरे देश में 11 लाख ब्राह्मणों को संगठन का सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है । इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित राम विचार पांडे ने अपने आशीर्वचन में संगठन के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की । 

इस अवसर पर नरेंद्र कुमार मिश्र बृजेश दुबे रिंकू दयाशंकर तिवारी विष्णु कुमार मिश्र राकेश तिवारी संतोष पांडे रवि मिश्र अतुल पांडे सत्येंद्र पांडे गुड्डू तिवारी सुधीर तिवारी सत्य प्रकाश ओझा जितेंद्र तिवारी सुधीर मिश्र राकेश ओझा राघवेंद्र तिवारी राजू दुबे संतोष उपाध्याय रत्नाकर दुबे आत्मानंद पांडे धनजी पांडे राघवेंद्र मिश्र रामेश्वर तिवारी अवनीत तिवारी अलख नारायण पांडे अरुण तिवारी गुड्डू तिवारी पिंटू पाठक अमरनाथ तिवारी सुधीर चौबे सरोज दुबे आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता ओम प्रकाश पांडे एवं संचालन सुशील मिश्र ने किया ।