चुनाव आयोग ने खर्च सीमा बढ़ाई,निर्वाचन व्यय का मानक दर किया घोषित
ए कुमार
नईदिल्ली ।।
चुनाव में खर्च की अधिकतम सीमा बढ़ाई गई
संसदीय,विधानसभा चुनाव में खर्च की सीमा बढ़ी
विधानसभा चुनाव में सीमा 40 लाख रुपए की गई
जहां खर्च सीमा 28 लाख थी उसे 40 लाख की गई
जिस राज्य में 20 लाख थी उसे 28 लाख किया गया।
विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के संबंध में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन व्यय का लेखा दाखिल करने हेतु मानक दर विवरणी (Rate Chart)