Breaking News

सिविल जज/प्रभारी सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की बंदियों से वार्ता

 



बलिया।।माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया श्री विक़ार अहमद अंसारी के आदेशानुसार श्री सर्वेश कुमार मिश्रा सिविल जज (सीनियर डिविजन)/ प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कारागार अंबेडकर नगर में स्थान्तरित जिला कारागार बलिया के विचाराधीन बंदियों से वार्ता की तथा बंदियों के खान-पान, रहन-सहन,  स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। 









बंदियों को य़ह अवगत कराया गया कि जिन बंदियों के पास अपने मुकदमे की पैरवी हेतु अधिवक्ता उपलब्ध नहीं है वह एक प्रार्थना पत्र जेल अधीक्षक से अग्रसारित करवा कर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया को प्राप्त कराना सुनिश्चित करें जिससे उनके मुकदमे की पैरवी हेतु अधिवक्ता नामित किया जा सके।