Breaking News

सिविल लाइन चौकी इंचार्ज से तेज छिनैती गिरोह,जनवरी में हुई दो छिनैती की घटनाएं



मधुसूदन सिंह

 बलिया ।। पत्रकार को खूंखार अपराधी की तरफ पकड़ने में तेज सिविल लाइन चौकी इंचार्ज छिनैती गैंग के सामने असहाय दिख रहे है । जब असली अपराधियो को पकड़ने की बात आ रही है तो इनकी तेजी न जाने कहाँ गायब हो जा रही है ।

शुक्रवार को लबे सड़क वो भी सिविल लाइन क्षेत्र में दिनदहाड़े जीजीआईसी के पास खड़ी महिला का मंगलसूत्र अपराधी छीनकर भाग जाते है और सिविल लाइन चौकी इंचार्ज की पुलिसिंग को धत्ता बता देते हैं और पुलिस हाथ पांव मारने के अलावा कुछ नही कर पा रही है ।



वैसे यह पहली घटना नही है । अभी पिछले 5 जनवरी को भी दिनदहाड़े महिला से लाखों रुपए के आभूषण व पैसे की छिनैती हुई थी। लेकिन आजतक इसके अपराधी पकड़े नही गये है ।

आज की घटना में पीड़ित महिला सुखपरा से अपने मायका ब्यासी जा रही थी । जीजीआईसी के पास गाड़ी का इंतजार करते समय एक महिला जबर्दस्ती गले से मंगलसूत्र छीनकर अपने सहयोगी पुरूष के साथ फरार हो गयी है ।


बाइट- पीड़ित महिला