अंततः अप्रवासी सीएमओ से बलिया को मिला छुटकारा,नीरज पांडेय बने नये सीएमओ
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। पिछले दो सीएमओ का कार्यकाल बलिया के स्वास्थ्य विभाग में अप्रवासी सीएमओ के कार्यकाल के रूप में जाना जायेगा । जी,हां, डॉ राजेन्द्र प्रसाद व वर्तमान सीएमओ डॉ तन्मय कक्कड़ के कार्यकालों को देखने के बाद तो यह कहने में कोई गुरेज नही है कि ये दोनों चिकित्साधिकारी बलिया में अप्रवासी सीएमओ थे । इनका अधिकतर कार्यकाल बलिया से बाहर ही गुजरा है । ऐसे में वर्तमान सीएमओ डॉ कक्कड़ का बलिया से स्थानांतरण करके स्वास्थ्य विभाग ने बलिया पर बड़ा एहसान किया है । वैसे डॉ राजेन्द्र प्रसाद व डॉ तन्मय कक्कड़ के स्थानांतरण में एक बात तो मेल खाती है वो, दोनों का स्थानांतरण अपने पद पर नही बल्कि डॉ कक्कड़ का वरिष्ठ परामर्शदाता और डॉ राजेन्द्र प्रसाद का तबादला अपर मुख्य चिकिस्ताधिकारी के पद पर हुआ ।
आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये गये स्थानांतरण में डॉ सुधाकर प्रसाद पांडेय को सीएमओ महोबा, डॉ प्रदीप वार्ष्णेय को सीएमओ बदायूं, डॉ सत्यपाल सिंह को सीएमओ रामपुर,डॉ तन्मय कक्कड़ को सीएमओ बलिया से हटाकर वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय मथुरा,डॉ नीरज कुमार पांडेय को सीएमओ बलिया,और डॉ रमेश सिंह ठाकुर को सीएमओ सोनभद्र व डॉ नेम सिंह को सीएमओ सोनभद्र से हटाकर वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर भदोही बनाया गया है ।