दीवानी न्यायालय में लगा कोविड जांच एवं टीकाकरण शिविर
बलिया।। माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया श्री विक़ार अहमद अंसारी के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,बलिया के तत्वाधान में दो दिवसीय कोविड़ जाँच एवं टीकाकरण कार्यक्रम शुक्रवार को दीवानी न्यायालय, परिसर में स्थित ए0डी0आर0 भवन बलिया में किया गया। श्री विक़ार अहमद अंसारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया की अध्यक्षता में एवं प्रभारी सचिव/सिविल जज (सी0डि0) सर्वेश कुमार मिश्र की देख-रेख में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोविड़-19 से बचाव हेतु टीकाकरण की प्रथम एवं द्वितीय डोज न्यायालय के न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्तागण एवं कर्मचारियों को लगायी गयी ।
साथ ही मौके पर ही कारोना जॉच के लिए सैम्पल लिया गया। इस दौरान श्री सर्वेश कुमार मिश्र, प्रभारी सचिव/सिविल जज (सी0डि0), स्वास्थ्य विभाग की टीम से डा0 निहाल अहमद, डॉ0 देवानंद राय , डा0 नरेंद्र कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह राजन, उषा कुमारी रामादेवी निर्मला सिंह निधि गुप्ता पूजा उपाध्याय एवं तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण व वादकारिगण उपस्थित रहें।