ए कुमार
लखनऊ ।। आदर्श आचार संहिता लगते ही सस्ते गल्ले की दुकान से मिलने वाले फ्री रिफाइंड सोयाबीन आयल व नमक पर छपे PM नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फोटो व टैगलाइन सोच इमानदार काम दमदार अब नहीं लिखा रहेगा ।
आयुक्त खाद्य तथा रसद सौरभ बाबू ने सभी जिलाधिकारियों को आदेश वजारी किया है ।