Breaking News

तहसील में घूस लेने का मालबाबू का वीडियो हुआ वायरल

 



ए कुमार

कुशीनगर ।।

तमकुहीराज तहसील के कर्मचारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल।

वायरल वीडियो में माल बाबू प्रभारी रामचंद्र ऑडिट के लिए पैसा देने की कर रहा है बात।

 तमकुही तहसील बना रिश्वतखोरी का अड्डा।

अधीनस्थ कर्मचारियों से रिश्वत लेते एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब हो रहा वायरल।

2 मिनट 43 सकेंड के इस वायरल वीडियो में प्रभारी मालबाबू रामचन्द्र तहसील के नजारत विभाग के कुछ कर्मचारियों से रिश्वत लेते दिख रहे हैं।