विधायक जी को ग्रामीणों ने घेरा, विकास न कराने के लिये किया घेराव,गांव से भगाया
ए कुमार
मुज़फ्फरनगर ।।
खतौली/मंसूरपुर में एक विधायक का ग्रामीणों ने किया जमकर विरोध, गांव से विधायक को खदेड़ा
चुनाव प्रचार प्रसार में गए थे चर्चित विधायक
एक बारगी पैदल ही दौड़ा लिया विधायक महोदय को, किसी तरह बीच बचाव में सुरक्षा कर्मी ने बचाया,
बाद में गुस्साये ग्रामीणों ने विधायक को गाड़ी सहित घेरकर किया जबरदस्त विरोध
आगे तुम्हे विधायक नही बनाएंगे, के लगाये नारे ,विकास कार्य न कराये जाने की बात कह ग्रामीणों ने किया जमकर विधायक का किया विरोध
चुनाव प्रचार प्रसार से बैरंग लौटे विधायक कसबे सहित ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाओ का बाजार हुआ गर्म।
थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव मुनव्वरपुर कलां का है पूरा मामला।