एसओ हल्दी ने हटाये राजनैतिक पोस्टर बैनर
डॉ सुनील ओझा की रिपोर्ट
हल्दी बलिय ।। आगामी विधान सभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही आचार संहिता पालन हेतु हल्दी पुलिस सक्रिय हो गई।शनिवार की शाम हल्दी थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में हल्दी पुलिस ने हल्दी,रामगढ,गायघाट,सोनवानी, सीताकुण्ड,रेपुरा,निरुपुर, आदि चट्टी चौराहों पर लगे राजनैतिक पार्टियों के बैनर व पोस्टरो को हटा दिया।तो वही अधिसूचना जारी होते ही चट्टी चौराहों पर चुनावी चर्चा तेज हो गयी।