Breaking News

बलिया एक्सप्रेस की खबर का हुआ असर : नगरा में जल गया अलाव





संतोष द्विवेदी

नगरा, बलिया। कड़ाके की ठंड के बावजूद नगर में कही भी अलाव न जलाए जाने की खबर बलिया एक्सप्रेस पर चलते ही नगर पंचायत प्रशासन हरकत में आ गया और अधिशासी अधिकारी राम बदन यादव स्वयं ही घूम घूम कर नगर के सभी प्रमुख स्थानों पर लकड़ी गिरवाकर अलाव जलवाए। अलाव जलते ही कारोबारियों एवं आम लोगो ने राहत की सांस ली।









          नगर में अलाव न जलने की कारोबारियों की शिकायत पर बलिया एक्सप्रेस के प्रतिनिधि ने बाजार के भीड़ भाड वाले प्रमुख स्थानों पर पहुंचकर अलाव की व्यवस्था परखी लेकिन कहीं भी अलाव जलते नहीं मिला। अलाव न जल ने की खबर इस पोर्टल पर "गलन से आम जन परेशान, नगर पंचायत के ईओ बन्द करके बैठे है अपने आंख कान" शीर्षक से चलते ही नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी हरकत में आ गए और सभी स्थानों पर लकड़ियां गिरवाकर अलाव जलवाए। अलाव जलते ही जहां कारोबारी एवं आम लोगो राहत की सांस ली वहीं बलिया एक्सप्रेस खबर की प्रशंसा भी कर रहे है।