सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर : जाने किस गांव में हो रहा है अवैध शराब का भंडारण,फिर भेजी जाती है अवैध शराब बिहार
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। मनियर से लेकर रेवती तक के घाघरा के घाटों के रास्ते अवैध रूप से शराब की तस्करी के लिये बांसडीह सहतवार मार्ग स्थित केवरा डंपिंग जोन बन गया है । यहां 2-4 पेटी कर के पहले शराब का स्टोरेज किया जाता है फिर यही से वाहनों के माध्यम से घाघरा नदी के रास्ते सीवान व छपरा भेजा जाता है । इस रास्ते अंग्रेजी व देशी दोनों की खेप भेजी जा रही है । सूत्रों ने तो यहां तक बताया है कि इस क्षेत्र के एक लाइसेंसी के खिलाफ बिहार में अवैध शराब तस्करी का मुकदमा भी पंजीकृत है ,वही इसका मुख्य सरगना है । दुकान का नाम पकड़ में न आये ,इसके लिये ये लोग शीशियों पर से बारकोड फाड़ दे रहे है । यह भी सूच्य हो कि सहतवार थाने में भी लगभग डेढ़ साल से लाइसेंसी की ही शराब जब्त पड़ी हुई है ।
फिल्मी स्टाइल में होती है खेप की सप्लाई
सूत्रों ने बताया है कि केवरा में डंपिंग के बाद इस शराब को पिकअप हो या लक्ज़री गाड़ी, किसी मे भी लोड करके जब भेजा जाता है तो इस गाड़ी के चालक के पास जहां अवैध असलहा होता है , तो वही इस गाड़ी के आगे दो स्कॉर्पियो और पीछे एक स्कार्पियो लगी रहती है । इन तीनों गाड़ियों में सवार लोगो के पास भी असलहे होते है, ऐसा सूत्रों ने बताया है । सूत्रों ने कहा है कि मनियर से लेकर रेवती तक के घाटों के माध्यम से जो भी शराब बिहार जाती है,वह केवरा के अवैध गोदाम से ही जाती है ।अभी पिछले दिनों रेवती पुलिस द्वारा पकड़ी गई शराब इस बात की सबूत है ।