73 वे, गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर जिला अस्पताल में सीएमओ ने किया झंडारोहण , मरीजों में किया गया फल एवं दूध वितरण
बलिया।। 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० नीरज कुमार पाण्डेय एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० दिवाकर सिंह के नेतृत्व में झंडारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा मरीजों में फल ,दूध वितरण का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ । साथ ही मरीजों का हाल-चाल, दवा वितरण, साफ- सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया गया।
इस अवसर पर समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला अस्पताल के सभी चिकित्सक गण,जिला प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारीगण, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आदि उपस्थित रहे।