ठंड से कांप रहे लोग की सहायता के लिये जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बरमेश्वर प्रधान ने बढ़ाया हाथ,कई जगह जलवाया अलाव
विक्की कुमार गुप्ता
बलिया ।। ठंड से पीड़ित गरीबों को राहत पहुंचाने के लिये सपा नेता व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बरमेश्वर प्रधान लगातार कई दिनों से युद्ध स्तर पर अलाव जलवाकर ग्रामवासियों की सहायता में लगे हुए है । बता दे कि शहरी क्षेत्र में तो कई लोगो द्वारा अलाव जलाया जा रहा है लेकिन ग्रामीण अंचलों में यह कार्य नही हो रहा था । श्री प्रधान ने ग्रामीण अंचलों के लोगो की सहायता के लिये आगे आने के साथ ही कई दिनों से ग्राम सभा अमृतपाली, रघुनाथपुर, पिपरपाती, माधवपुर, टघरौली, मझौली, सोनपुर कला, गाजियापुर, सराया, सलेमपुर, जमुआ, कदम चौराहा, डुमरी व दर्जनों गांव में अलावल जलाकर लोगों को कड़ाके की ठंडक में गर्मी पहुंचाने का काम कर रहे है ।
श्री प्रधान ने बताया कि हम लोग हमेशा गरीबों की मदद करते आ रहे हैं और जब तक ठंड रहेगी हम लोग अलाव जलाते रहेंगे । इस दौरान उत्तम वर्मा, शिवजी ठाकुर, छोटू यादव, बंटी यादव, लक्ष्मण पटेल, मदन पटेल ,ददन वर्मा, श्रीनिवास यादव, मिंटू ठाकुर, विजय बिंद व दर्जन लोग मौजूद रहे ।