अवैध कच्ची देशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
नरही(बलिया) ।। नरही पुलिस ने अवैध कच्ची देशी शराब बिहार लेकर जा रहे तस्कर को गाड़ी सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक बलिय के आदेशानुसार शराब की तस्करी पर रोकथाम के लिए एवं बरामदगी के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में मंगलवार की रात उपनिरीक्षक प्रभाकर शुक्ला व हमराही गण के साथ थाना क्षेत्र में भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना कि एक चार पहिया वाहन से कुछ लोग अवैध शराब लेकर गाजीपुर से दौलतपुर के रास्ते बिहार जाने वाले हैं,के आधार पर पुलिस टीम द्वारा बिलरियां तिराहे पर चेकिंग शुरू की गयी ।
इसी दौरान एक वाहन तेज गति से आती दिखाई दी जिसे टॉर्च से रुकने का इशारा कर रोक कर वाहन मारुति जेन यूपी16 ई 8860 को हमराह कर्मचारी गण की मदद से चेक किया गया तो वाहन में 50-50 लीटर की दो जरकिन में कुल 100 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब बरामद हुई। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम दिलीप गुप्ता पुत्र स्वर्गीय गौरी शंकर गुप्ता निवासी वार्ड नंबर 15 गांधीनगर थाना चित बड़ागांव, जनपद बलिया बताया। संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी।