Breaking News

कम्बल बांट कर अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाने के लिये सपा नेता का अभियान जारी





विक्की कुमार गुप्ता

बलिया ।। रविवार से ही लगातार गरीबों की हर संभव मदद करने के लिए सपा के पूर्व प्रदेश सचिव व 361 नगर विधानसभा के नेता नईम खान मुन्ना भाई ने गरीबों में कंबल वितरण का क्रम आज भी जारी रखा । आज भी श्री मुन्ना ने कम्बल बांटने के साथ ही गुजारिश किया कि सभी लोग अखिलेश यादव को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के साइकिल वाले बटन को ही दबाएं।







 मौजूद सभी ने एक स्वर से मुन्ना खां की गुजारिश को स्वीकार किया। अंत में सभी ने अकमल नईम खां मुन्ना को साधुवाद दिया। कंबल वितरण समारोह में पूर्व प्रधान अजिमुल्लाह शेख, मोहर्रम खां, सैफ नवाज, शमशूल नईम और राजू मौजूद रहे ।