Breaking News

नदी के छाड़न में मिले किशोर के शव का दुबारा हुआ अंतिम संस्कार

 



नरही(बलिया) ।। थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहांव गांव के सामने गंगा नदी के छाड़न में शनिवार के दिन दियारे में खेती करने वालों को एक बालक का शव पानी में उतराया दिखा।जिसकी सूचना पुलिस सहित आसपास के लोगों को दी। कुछ देर बाद वहां पर लोगों की भीड़ जूट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से शव की शिनाख्त कराई। जिसकी पहचान राजवीर 13 वर्ष पुत्र खेदु राजभर निवासी कथरिया के रूप में हुई। 









जैसे ही इसकी सूचना ग्राम प्रधान अमरनाथ सिंह राजू को हुई उन्होंने तत्काल ग्रामीणों को भेजकर शव का अंतिम संस्कार करने के लिए नदी की तेज धारा वाली जगह पर भिजवाया और वहीं पर उसका अंतिम संस्कार किया गया। बुधवार की शाम ट्रैक्टर पलट जाने से राजवीर की मौत हो गई थी जिसको परिजनों ने गंगा के छाड़न में ही जल प्रवाह कर दिया था।