Breaking News

कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ने प्रियंका गांधी के खिलाफ खोला मोर्चा,कहा 10 मार्च को आपको मिलेगा जबाब क्योकि मेरा उन्नाव है आज भी मेरे साथ



ए कुमार

उन्नाव ।। उन्नाव के अजेय विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्वर्या सेंगर ने कांग्रेस द्वारा  रेप पीड़िता की माँ आशा सिंह को टिकट दिए जाने पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव /उत्तरप्रदेश प्रभारी प्रियंका वाड्रा गांधी के निर्णय पर सवाल उठाया है । कहा कि  जिस बलात्कार पीड़ित की मां आशा सिंह को अपने उम्मीदवार बनाया है, उस माँ एवं बेटी पर  फर्जी टीसी बनवाने का आपराधिक  मुकदमा दर्ज है जिसमे अभी इनकी वेल खारिज हुई है । इस परिवार पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है,फिर भी आप नैतिकता की दुहाई देती है ।









कहा कि जब मेरी मां लड़ी थी तो आपको नैतिकता दिखी थी, अब अपने कई आपराधिक मुकदमे में आरोपी को प्रत्याशी बना दिया, अब आपको नैतिकता नही दिख रही है । आपके भाई और मां पर भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है, जमानत पर है, इसमें आपको नैतिकता नही दिखती है । लड़की हूं, मैं भी लड़ सकती हूं । सभी को सच्चाई दिखा सकती हूं । आपको 10 मार्च को मेरा उन्नाव जबाब देगा ,मेरा उन्नाव आज भी मेरे साथ है ।