Breaking News

लक्ष्मी शंकर यादव हुए भारतीय किसान कल्याण संघ यमुनापार प्रभारी मनोनीत

 


प्रयागराज।। सोमवार को भारतीय कल्याण संघ की वर्चुअल बैठक की गयी। जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष पवनेश उपाध्याय के दिशा निर्देश पर संघ की 2021 की सभी इकाइयां भंग कर दी गयी है एवं 2022 मे सभी इकाइयों का नये सिरे से गठन शुरू किया गया है। जिसमें राष्ट्रीय प्रांतीय टीम की सर्व सहमति से  लक्ष्मी शंकर यादव को यमुनापार का प्रभारी मनोनीत किया गया है ।









संगठन के पदाधिकारियों को आशा एवं पूर्ण विश्वास है कि लक्ष्मी शंकर यादव , निष्ठा एवं ईमानदारी से पूरे यमुनापार मे संघ का विस्तार कर संघ तथा किसानो के लिये उपयोगी सिद्ध होगे। उक्त मनोनयन की जानकारी नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष प्रयागराज प्रकाश मिश्रा ने देते हुए श्री यादव को बधाई और शुभकामनाएं दी है।