Breaking News

स्काउटिंग के जनक लार्ड बेडेन पावेल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

 







डॉ सुनील ओझा 

हल्दी बलिया ।।शनिवार  दिनांक 8 जनवरी 2022 को श्री हरिहर जी पीजी कॉलेज फरिहा निज़ामाबाद आज़मगढ़ में भगतसिंह रोवर्स क्र्यू/ रानी लक्ष्मीबाई रेंजर्स टीम के द्वारा स्काउटिंग के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल जी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया किया गया।

उक्त अवसर पर लार्ड बेडेन पावेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण ,दीप प्रज्वलन, का कार्य किया गया, तत्पश्चात संगोष्ठी में अवधेश यादव जिला संगठन कमिश्नर (स्काउट) बेडेन पावेल की जीवनी पर प्रकाश डाले।अजय यादव प्रशिक्षक ने वर्तमान परिपेक्ष्य में स्काउटिंग की उपयोगिता पर प्रकाश डाला ।









इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक  रामनरेश यादव ,एल.डी. सर,संतराज यादव, अविनाश यादव,आकाश यादव, राकेश यादव, नीमा यादव, उपस्थित रहे।दोनो टीमो से देवव्रत, आदर्श, रेनू,स्वेता आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की सफलता के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक योगेंद कुमार सिंह,  जिला मुख्यायुक्त(स्काउट/गाइड) अमरनाथ राय, श्री हीरालाल यादव ASOC(S) मंडल आज़मगढ़,जिला आयुक्त (स्काउट) अजीत कुमार सिंह, जिला सचिव(स्काउट) प्रवीण कुमार सिंह , जिला स्काउट मास्टर दिनेश सिंह, श्री प्रमोद कुमार दूबे  ,डॉ घनश्याम दूबे, जी ने  बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन श्री अजय यादव जी ने किया।