जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम ने प्राथमिक विद्यालय भृगु आश्रम का किया निरीक्षण,चुनाव से पहले साफसफाई का दिया निर्देश
बलिया ।।जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने चुनाव के मद्देनजर आज प्राथमिक विद्यालय भृगु आश्रम का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान संबंधित को निर्देशित किया कि चुनाव से पहले विद्यालयों की साफ सफाई करा ले और जहां पर बारिश के कारण सीलन आ गयी है उसकी मरम्मत करा ले।
बेसिक शिक्षा अधिकारी को कहा कि आप अपनी जिम्मेदारी को समझें और चुनाव से पहले सारी तैयारियां करा ले।उन्होंने कहा कि जो भी निर्देश जारी हो रहे हैं वह तत्काल पूरा किया जाए। उन्होंने आम जन लोगों से भी चुनाव के संदर्भ में बातचीत की और उनकी राय मांगी । साथ ही कहा कि आप लोग स्वतंत्र और निष्पक्ष होकर बिना किसी डर के अपने मत का प्रयोग करिए। किसी तरह की कोई बाधा हो तो जिला अधिकारी कार्यालय या पुलिस कंट्रोल रूम को तत्काल खबर दें।