सांसद का पैर छूकर फंसे कोतवाल,हुए लाइन हाजिर
ए कुमार
बाराबंकी ।। भाजपा की जन विश्वास यात्रा के दौरान बाराबंकी में फैजाबाद के भाजपा सांसद लल्लू सिंह का पैर छूना असंदरा थाने के इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह पर भारी पड़ गया। उन्हें पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर दिया है ।
सांसद जी से पीठ ठोकवाना भी कोतवाल साहब को बचा नही पाया और वर्दी पहन कर सांसद जी के कदमो में झुकना भारी पड़ गया ।