भाजपा में पिछड़े नेताओ की भगदड़ ,सपा को हो रहा है फायदा
ए कुमार
लखनऊ ।। स्वामी प्रसाद मौर्या के मंत्रिमंडल से त्यागपत्र देकर सपा में शामिल होते ही भाजपा के पिछड़े नेताओ में भगदड़ मच गई है । भाजपा छोड़कर सभी समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे है । अभी धर्म सिंह व दारा सिंह दो मंत्रियों के भी त्यागपत्र देकर सपा में शामिल होने की खबर है ।
वही कानपुर के बिल्हौर से भाजपा विधायक भगवती सागर, बांदा के तिंदवारी से भाजपा MLA बृजेश प्रजापति ने भाजपा से इस्तीफ़ा दे दिया है । इनकी भी सपा में सपा में जाने की खबर है। रोशन लाल वर्मा तिलहर विधायक राजभवन में हैं ।रोशन लाल वर्मा त्यागपत्र देकर सपा में शामिल हो सकते है ।