डीएम ने राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों संग की बैठक
बलिया: जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/एसडीएम और राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में मतदेय स्थल के परिवर्तन के संबंध में चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों से भी जरूर सुझाव लिए। जिन बूथों पर लोगों को मतदान करने के लिए अधिक दूरी तय करनी पड़ सकती है, उनको बदलने के संबंध में चर्चा हुई।
इस संदर्भ में राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने अपनी सहमति व्यक्त की और जिलाधिकारी से आग्रह किया कि ऐसा कर देने से मतदाताओं को मतदान करने में काफी आसानी होगी। जिलाधिकारी ने राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से कहा कि लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करने की जिम्मेदारी पार्टियों की भी होती है। आप लोग अधिक से अधिक संख्या में लोगों को निर्भीक होकर निष्पक्ष मतदान करने के लिए जागरूक करते रहें। बैठक में सीआरओ विवेक श्रीवास्तव तथा सभी उप जिलाधिकारी उपस्थित थे।