राज्य आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता : वाराणसी,मऊ, प्रयागराज और उन्नाव की टीम पहुंची सेमीफ़ाइनल में
ओपी राय
नरही(बलिया) ।। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित राज्य आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता में रविवार के दिन कथरिया खेल मैदान पर 4 मैच खेले गए।पहला क्वार्टर फाइनल वाराणसी और महाराजगंज के बीच खेला गया जिसमें वाराणसी ने 1-0 से विजय हासिल की। दूसरा मैच मऊ और गोरखपुर के बीच खेला गया जिसमें मऊ की टीम 3-0 से विजयी रही। तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच प्रयागराज और बलिया के बीच खेला गया जिसमें प्रयागराज की टीम 2-0 से विजई हुई। वही चौथा क्वार्टर फाइनल उन्नाव और लखनऊ के बीच खेला गया जिसमें उन्नाव की टीम 2-1 से विजयी होकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई।
शुभारंभ ग्राम प्रधान सलेमपुर विनोद सिंह ने फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के मान्यता प्राप्त निर्णायको की देखरेख में खेले जा रहे इस प्रतियोगिता सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का संचालन जिला फुटबॉल संघ के सचिव अरविंद सिंह तथा आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ग्राम प्रधान कथरिया अमरनाथ सिंह राजू ने व्यक्त किया। सोमवार के दिन प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच वाराणसी और मऊ तथा दूसरा सेमीफ़ाइनल प्रयागराज और उन्नाव की टीमों के बीच खेला जाएगा।