राजनाथ सिंह,जेपी नड्डा,नीतीश कुमार हुए पॉजिटिव
ए कुमार
नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर खुद यह जानकारी दी। रक्षामंत्री ने बताया कि उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण हैं और फिलहाल वे घर पर ही क्वारैंटाइन हो गए हैं।उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने और क्वारैंटाइन होने की अपील की।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव हुए.सुबह में एंटीजेन और आरटी पीसीआर टेस्ट दोनों हुआ था.एंटीजेन में निगेटिव थे.हल्की सर्दी-खांसी है,बुखार नहीं है.डॉक्टर ने कहा जल्द स्वस्थ्य हो जाएंगे.सीएम हाउस में सीएम के निजी और सरकारी स्टाफ कोरोना पॉजिटव हुए हैं ।
शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया। मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं। डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि अपनी जांच करवा लें । यह जानकारी ट्वीट कर के भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने दी है।