Breaking News

संकल्प सृजन,त्रैमासिक पत्रिका का लोकार्पण शनिवार को,एक जबरदस्त पत्रिका,पढ़ना न भूले

 


बलिया ।। बलिया से साहित्य, कला और संस्कृति की त्रैमासिक पत्रिका संकल्प सृजन का प्रकाशन शुरू हो गया है। पत्रिका के प्रवेशांक का लोकार्पण  22 जनवरी 2022,शनिवार को दिन में 12:30 बजे से अमृत पब्लिक स्कूल अमृतपाली, बलिया में होना है ।

यह पत्रिका जनपद के सुप्रसिद्ध रंगकर्मी, साहित्यकार आशीष त्रिवेदी के द्वारा प्रकाशित की जा रही है । इस पत्रिका के संपादक भी श्री त्रिवेदी ही है । पत्रिका के आवरण को देखने के बाद यह विश्वास हो रहा है कि निश्चित ही यह पत्रिका साहित्य कला व संस्कृति की त्रिवेणी के रूप में अपना मुकाम हासिल करेगी । बलिया एक्सप्रेस परिवार संकल्प सृजन को बनाने में सहयोग देने वालो और इसके संपादक आशीष त्रिवेदी को सफलता की हार्दिक शुभकामनाएं देता है ।