टीडी कालेज में शान से फहराया गया तिरंगा,एनसीसी कैडेट्स ने दी परेड के बाद सलामी
बलिया ।। श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में 73वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रबंध समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार द्वारा झंडारोहण किया गया। एन सी सी कैडेट्स द्वारा भव्य परेड निकाली गई। लय बद्ध तरीके से इन कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत परेड की उपस्थित हर व्यक्ति ने करतल ध्वनि से उत्साह बर्द्धन किया ।
प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश सिंह ने निर्देशक उच्चतर शिक्षा आयोग का संदेश पढ़कर सुनाया। संगीत विभाग के छात्रों द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अंत में इस शुभ अवसर पर सभी के मध्य मिष्ठान का वितरण किया गया।