गाजीपुर से चली शराब की अवैध खेप को दुबहड़ पुलिस ने पकड़ा,लक्ज़री वाहनों में जा रही थी 16 पेटी शराब
रमेश चंद गुप्ता
दुबहड़ बलियान।। बलिया के थोक लाइसेंसियों के यहां से होने वाली शराब की अवैध तस्करी पर रोक लगती देख इस धंधे में संलिप्त लोगो ने अब स्टार्टिंग पॉइंट को बलिया से गाजीपुर करते हुए इसको ले जाने वाले वाहनों में भी बदलाव करते हुए बलिया के रास्ते बिहार भेजने की योजना शुरू कर दी है । ऐसी ही एक खेप को जो गाजीपुर जनपद से बचते हुए बलिया जनपद के थाना चितबड़ागांव, फेफना,कोतवाली की सीमा को सकुशल पार करते हुए थाना दुबहड़ की सीमा के अंदर पहुंच गये । जहां ये लोग शुक्रवार की देररात स्वाट व दुबहड़ पुलिस की चेकिंग में जनाड़ी में जनेश्वर मिश्र सेतु जाने वाले मोड़ पर चेकिंग के दौरान पकड़े गये है । अगर ये यहां नही पकड़े जाते तो ये इस अवैध शराब की खेप को बिहार ले जाने में सफल हो जाते ।थानाध्यक्ष दुबहड़ ने बताया है कि पूंछताछ में इन लोगो ने गाजीपुर से शराब को खरीद कर बलिया के रास्ते बिहार ले जाने की अपनी योजना को बताया है । अभी इन से पूंछताछ की जा रही है ।
बता दे कि पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने सभी थानों को स्पष्ट रूप से हिदायत दे रखी है कि अवैध शराब की तस्करी हर हाल में रुकनी चाहिये । इस आदेश के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष आरके सिंह तथा स्वाट टीम के द्वारा बीती रात जनाड़ी तिराहे पर जनेश्वर मिश्रा सेतु के तरफ जाने वाले मार्ग के पास एनएच 31 पर सघन चेकिंग चलाया जा रहा था। देर रात्रि लगभग 1:30 बजे बलिया से बैरिया की तरफ जा रही इनोवा कार यूपी 65AR - 3161 व हुंडई एसेंट डब्ल्यूबी 20AG - 0331 आती हुई दिखाई दी। पुलिस द्वारा दोनों वाहनों को रोका गया तथा चेकिंग के दौरान वाहनों में बनाये गये डिग्गी के तहखाना के अंदर 16 पेटी 8 पीएम फ्रूटी 138.24 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ।
दोनों गाड़ी में चार अभियुक्त पकड़े गए। पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम रंजीत कुमार यादव पुत्र विजय राय ग्राम गोडिया टोला थाना छपरा जिला सारण, राजू कुशवाहा पुत्र रीतलाल सिंह निवासी ग्राम जडुआ पोखरा हाजीपुर जिला वैशाली, विकास कुमार साहू पुत्र अर्जुन साहू निवासी पोस्टल पार्क रोड नंबर 1 कंकड़बाग पटना, राजीव कुमार यादव पुत्र हीरालाल ग्राम चकरी थाना बिहिया जिला भोजपुर, सभी अभियुक्त बिहार के रहने वाले हैं। मौके पर दुबहड़ थानाध्यक्ष आरके सिंह, स्वाट टीम प्रभारी अजय यादव, वेद प्रकाश दुबे, एसआई परमानंद त्रिपाठी, अखिलेश शर्मा, विमलेश पटेल, सुरेंद्र, राजन रजक, आलोक सिंह, रोहित यादव, राकेश यादव, विजय राय, कृष्ण कुमार सिंह, अनिल पटेल, आदि मौजूद रहे।