सिद्धार्थनगर में बलिया के बालको ने दिखाया शानदार खेल,तरुण वर्ग में आये ओवर आल अव्वल
रसड़ा ,(बलिया) ।। प्रान्तीय खेलकूद समारोह में रसड़ा संकुल का शानदार प्रदर्शन-खेल के सभी सम्बन्धित स्पर्धाओ में रसड़ा संकुल के प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुये पूरे गोरक्षप्रान्त में बालक वर्ग (6,7,8) मेंओवरआल दूसरा स्थान, किशोर वर्ग (9,10) मे ओवरआल दूसरा स्थान, तरुण वर्ग (11,12) में ओवरआल पहले स्थान का खिताब जीता ।
इस स्पर्धा में मऊ से मुन्नी देवी इण्टर कालेज के प्रतिभागी, बलिया जिले से नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर रसड़ा बलिया के प्रतिभागी, बेल्थरा रोड विद्या मंदिर के प्रतिभागी तथा सिकन्दरपुर के प्रतिभागियों का रसड़ा संकुल की ओर से शानदार प्रयास रहा । खिलाडियों के साथ सह संकुल प्रमुख नगेश पाण्डेय , सहयोगी अनिल दुबे , मुख्य कोच व्यास पाण्डेय , श्रीमती नीलम सिंह ,श्रीमती इति श्रीवास्तव , संकुल टीम के साथ सराहनीय प्रयास रहा । यह प्रतियोगिता सिद्धार्थनगर में सम्पन्न हुई ।