Breaking News

सपा ने जारी की 56 उम्मीदवारों की सूची,बलिया में इन लोगो को मिला टिकट

 



मधुसूदन सिंह

बलिया ।। समाजवादी पार्टी ने आज 56 उम्मीदवारों की सूची जारी की है । इस सूची में नेताप्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी को बांसडीह बलिया से पुनः उम्मीदवार बनाया गया है । फेफना विधानसभा से पूर्व विधायक संग्राम सिंह यादव को और सिंकन्दरपुर से पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी को टिकट दिया गया है । अन्य लोगो को कहां मिला है, लिस्ट देखिये ----