ठंड से कपड़ा व्यवसायी की मौत, नही जल रहा है अलाव,लोगो मे आक्रोश
लक्ष्मणपुर बलिया ।। ठंडक अपने पूरे शबाब पर है और गरीब का जीना मुहाल होता जा रहा है लेकिन लक्ष्मणपुर चट्टी पर आजतक अलाव जलाने की किसी भी अधिकारी या कर्मचारी ने प्रयास ही नही किया है । ठंड का आलम यह है कि लक्ष्मणपुर चट्टी के कपड़ा व्यवसायी दीनदयाल वर्मा उम्र लगभग 55 वर्ष की सुबह 10 बजे दुकान पर ही ठंडक की चपेट में आने से मौत हो गयी।इस से चट्टी के दुकानदारों में काफी आक्रोश है ।
दुकानदारों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द इस चट्टी पर अलाव नही जलाया गया तो और भी दुकानदार व आमजन ठंडक से अपनी जान गंवा सकते है । कहा कि लोग वोट मांगने तो आ रहे है लेकिन अलाव कब जलेगा ,इसको बताने वाला कोई नही है । यही नही,बता दे कि नरही थाना क्षेत्र के चाहे नरही चट्टी हो, लक्ष्ममपुर चट्टी हो या सोहांव ब्लॉक हो, कही भी अलाव जलता हुआ नही दिख रहा है ।