Breaking News

ठंडक ने ली चौकीदार की जान

 


संतोष द्विवेदी

नगरा, बलिया।। ठंड से चौकीदार की थाने पर बुधवार की रात मौत हो गयी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्ट मॉर्टम हेतु बलिया भेज दी।

            बता दे कि थाना क्षेत्र के सरियांव गॉव के चौकीदार रामनाथ चौहान 58 वर्ष थाने पर ड्यूटी पर आए थे।रात में कड़ाके की सर्दी के कारण गिर पड़े, जिससे थाने में अफरा तफरी मच गई।थानाध्यक्ष संजय सरोज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाए, जहां चिकित्सक ने चौकीदार को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेंज दिया। 









रामनाथ चौहान की ड्यूटी बुधवार की रात थाने पर लगी थी। 11 बजे के आस पास उनको ठंड महसूस हुई। इसके बाद उन्होने इसकी जानकारी पुलिसकर्मियों को दी। पुलिसकर्मी उन्हे आग के पास ले गए। आग तापते समय अचानक वह कुर्सी से लुढक गए। निधन की सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया ।