Breaking News

नये सीएमओ के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण में पकड़ी रफ्तार,सेकेंड डोज में 10 वा,तो प्रिकॉशन डोज में है 13 वा स्थान



मधुसूदन सिंह

बलिया ।। नवागत सीएमओ डॉ नीरज कुमार पांडेय के निर्देशन और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एके तिवारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपने अथक परिश्रम से एक बार फिर से बलिया के गौरव के अनुरूप टॉप टेन जनपदों की सूची में सेकेंड डोज के मामले में पहुंच गया है, तो वही 60 साल से ऊपर के लोगो को लगने वाले प्रिकॉशन डोज में 13 वे स्थान पर है ।


15 -17  आयु वर्ग के अनुमानित 227224 व्यक्तियों के टीकाकरण के लक्ष्य के सापेक्ष 151041 को टीका लगाकर पूरे प्रदेश में 55 वे स्थान पर है ।

18 -44 आयु वर्ग के लोगों में 2371730 लोगो को पहले डोज का टीका लगा दिया गया है ,यह लक्ष्य का 97.93% है और बलिया इस श्रेणी में 35 वे स्थान पर है ।

      वही 1469671 लोगो को सेकेंड डोज टीका लगा दिया गया है जो लक्ष्य का  60.68 प्रतिशत है और इस ग्रुप में बलिया का10 वा स्थान है ।

प्रिकॉशन डोज लगाने के लिये मिले लक्ष्य 15004 के सापेक्ष  8954 लोगो को लगा दिया गया है जो लक्ष्य का  59.68 प्रतिशत है और इस ग्रुप में बलिया को 13 वा स्थान प्राप्त हुआ है ।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एके तिवारी ने बताया है कि यह आंकड़ा 25 जनवरी 2022 तक का है । कहा कि बहुत जल्द हम लोग सेकेंड डोज में भी 90 प्रतिशत का जादुई आंकड़ा प्राप्त कर जनपद को शीर्ष स्थान पर लाने के लिये कृतसंकल्पित है ।