Breaking News

युवा दिवस पर राष्ट्रीय केसरिया हिन्दू वाहनी महासभा द्वारा ऑनलाइन कविसम्मेलन का हुआ आयोजन

 











डॉ सुनील ओझा 

बलिया ।। राष्ट्रीय केसरिया हिंदू वाहिनी महासभा द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानन्द जी के जन्मदिवस के अवसर पर ऑनलाइन कविसम्मेलन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संचालन संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ ब्रह्मानंद तिवारी अवधूत और अध्यक्षता राष्ट्रीय संरक्षक राम कुमार बेहार ने की। कार्यक्रम में शामिल कवियों में डॉ  सरोजनी तन्हा, डॉ मीना कुमारी,  डॉ प्रीतम कुमार झा बिहार से, डॉ सुनील कुमार ओझा जी बलिया से ,डॉ मनोज उपाध्याय छत्तीसगढ़ से,कल्पना जी, सारिका जी ने काव्य पाठ प्रस्तुत किया ।









संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री साहित्य प्रकोष्ठ ओमकार नाथ त्रिपाठी  ने द्वितीय सत्र में संचालन किया । द्वितीय सत्र में डॉ दिनेश यादव जी एवं अन्य कवियों द्वारा काव्य पाठ  किया गया ।  कार्यक्रम में भारत के कई राज्यो  से  कवियों ने अपनी सहभागिता से कार्यक्रम को सफल बनाने में  सहयोग प्रदान किया । ऑनलाइन इस कवि सम्मेलन के उपस्थित श्रोता गणों में  राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक कुमार पांडेय,प्रहलाद नारायण शर्मा,मोहित गौड़,बालक राम, आरव त्यागी,आदि शामिल रहे।