जनाड़ी प्रधान ने जरूरतमंदों में वितरित किया कंबल
रमेश चंद गुप्ता
दुबहड़ बलिया ।। गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। इस ठंड के मौसम में प्रत्येक समर्थवान, समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों को गरीबों की मदद करनी चाहिए। यह बात क्षेत्र के जनाड़ी गांव के युवा ग्राम प्रधान विनोद पासवान ने गांव के सैकड़ों निराश्रित एवं जरूरतमंद महिलाओं तथा पुरूषों में कंबल का वितरण करते हुए कही।
कहा कि ठंड से बचाव के लिए सबके पास ऊनी वस्त्र का होना अति आवश्यक है। शासन एवं प्रशासनिक स्तर से भी इस कड़ाके की ठंड के मौसम में गरीबों की मदद होनी चाहिए। इस अवसर पर मुन्ना पांडेय, छोटेलाल पासवान, पंकज गुप्ता, सोनू गुप्ता, अजीत यादव, गुड्डु गिरि, अंकित पाठक, नारायण साहनी, रघुनंदन साहनी, बब्बन साहू, श्रवण कुमार, पवन पांडेय आदि मौजूद रहे।