Breaking News

लक्ज़री गाड़ी से मिला 20 लाख,जब्त करके ट्रेजरी में किया गया जमा



संतोष द्विवेदी


नगरा, बलिया।। चुनावी माहौल में रुपए का खेल जारी है। नगरा पुलिस को लगातार दूसरे दिन शनिवार को इसमें बड़ी कामयाबी मिली है।पुलिस ने बेल्थरारोड विधानसभा के मालीपुर में वाहन चेकिंग के दौरान एक लग्जरी वाहन से 20 लाख रुपये बरामद किए है। जिसे पुलिस ने एफएसटी टीम के साथ जप्त कर ट्रेज़री में भेज दिया। आम जन में ये चर्चा जोरो पर है कि बरामद रुपये चुनाव में खरीद फरोख्त के लिए जा रहे थे। वहीं पुलिस का कहना है कि पकड़े गए रुपये एक किसान के थे।





        बताया जा रहा है पुलिस बेल्थरारोड विधानसभा क्षेत्र के मालीपुर बाजार के पास से एक लग्जरी वाहन से 20 लाख रुपये बरामद की है। क्षेत्र में चर्चा है कि पकड़ी गई रकम बड़ी थी लेकिन पुलिस ने सिर्फ 20 लाख रुपये होने का दावा कर रही है। नगरा थानाध्यक्ष संजय सरोज ने बताया कि पकड़े गए 20 लाख रुपये आशुतोष कुमार के थे जो जमीन बिक्री कर ले रहे थे।