Breaking News

विश्व रेडियो दिवस पर होगा भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ प्रयागराज का बाइसवां जिला सम्मेलन

 


शपथ ग्रहण  एवं पत्रकार अभिनंदन  समारोह  आयोजित किया जाएगा 

प्रयागराज ।। भारतीय राष्टीय  पत्रकार महासंघ का बाइसवां  जिला सम्मेलन विश्व रेडियो दिवस के अवसर पर दिनांक  13फरवरी 2022 दिन रविवार को पूर्वान्ह 11बजे से माघ मेला क्षेत्र में काली मार्ग संगम लोवर मार्ग चौराहे से  पूरब की ओर दक्षिण पटरी पर स्थित  श्री संकीर्तन भवन  ट्रस्ट  झूंसी के  माघमेला शिविर में  भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र  की  अध्यक्षता  में  आयोजित किया गया है । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में  बार कौंसिल उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष  राकेश पाठक जी  उपस्थित रहेंगे  विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय संयोजक डा० भगवान प्रसाद उपाध्याय  होंगे ।



उक्त जानकारी भारतीय राष्टीय पत्रकार महासंघ  प्रयागराज के जिलाध्यक्ष  रमाकांत त्रिपाठी ने  देते हुए बताया  कि इस कार्यक्रम के प्रभारी शिव शंकर पाण्डेय ( राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष) होंगे । इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संरक्षक डा० बालकृष्ण पाण्डेय  , राष्ट्रीय मुख्य महासचिव मथुरा प्रसाद धुरिया  ,  राष्ट्रीय  मीडिया प्रभारी पवनेश पवन   , राष्ट्रीय महासचिव राम बाबू चौबे   व  श्याम सुंदर सिंह पटेल ,राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य कुलदीप शुक्ल  , प्रांतीय प्रभारी उत्तर प्रदेश सच्चिदानंद मिश्र  , प्रांतीय अध्यक्ष प्रभाशंकर ओझा ,प्रांतीय मुख्य महासचिव मधुसूदन सिंह ,प्रांतीय महासचिव शिवाशंकर पाण्डेय,  प्रांतीय कोषाध्यक्ष हौसला प्रसाद पटेल , मंडल अध्यक्ष प्रयागराज अजय कुमार पाण्डेय ,महासचिव राकेश शुक्ल  सहित संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे ।

श्री त्रिपाठी ने बताया कि जिला इकाई के शपथ ग्रहण समारोह के बाद सभी उपस्थित अतिथियों  पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा । इस अवसर पर सभी नवीनीकृत सदस्यों एवं पदाधिकारियों के परिचय पत्र का वितरण भी किया जाएगा  श्री त्रिपाठी ने समस्त जिला व मंडल इकाई के पदाधिकारियों एवं सभी  तहसील इकाई के पदाधिकारियों से आयोजन में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने की अपील की है ।