नरही पुलिस ने पकड़ी महिला चोरों की टोली,6 गिरफ्तार,11 हजार बरामद
नरही बलिया ।। पुलिस अधीक्षक, बलिया के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुवान 2022 को दृष्टिगत रखते हुए अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक, बलिया व क्षेत्राधिकारी सर्किल सदर, बलिया के नेतृत्व में मंगलवार 08.02.2022 को उ0नि0 अतुल कुमार मिश्र मय हमराह का0 अंकित दूबे, का0 ओमप्रकाश, म0 का0 पुनिता वर्मा, म0का0 सेहाना बानो, म0का0 स्वाती मिश्रा, म0का0 राधा विन्द, पीआरडी चालक राहुल सिंह की टीम जो भरौली गोलम्बर पर मौजूद थी को मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर महिला चोरो की टोली के छः सदस्य हनुमान मंदिर भरौली के पीछे चोरी करने की योजना बना रही है ।
सूचना मिलते ही अतुल मिश्र मय मुखबिर मय हमराहियान के पैदल ही तेज कदमो से हनुमान मंदिर की दूसरी ओर जाकर मंदिर के दूसरी तरफ बैठे चोरो की बनायी जा रही योजनाओ को चुपके से सुनने लगे । जिसमें उन लोगों द्वारा आपस में बातचीत किया जा रहा था कि आजकल गंगा नदी के किनारे काफी संख्या में महिलाएं ओहार के लिए आ रही है । पिछली बार हम लोगों ने कई महिलाओं का कीमती समान तथा गहने चुराकर ठिकाने लगाया गया था । आज फिर वही काम किया जाय ।
इसी समय पुलिस वालों द्वारा अचानक दविश देते हुए घेर घारकर महिला आरक्षियों की मदद से आवश्यक बल प्रयोग करके मौके पर ही इन महिला चोरों की टोली को पकड़ लिया गया । पकड़े गये लोगों का महिला आरक्षी राधा बिन्द व म0आ0 स्वाती मिश्रा द्वारा जमा तलाशी लिवाते हुए नाम पूछा गया तो क्रमशः अपना नाम (1) मनीषा पत्नी राहुल उम्र 28 वर्ष (2) हीना पत्नी अंगद उम्र 44 वर्ष (3) अनीता पत्नी अक्षय उम्र 25 वर्ष निवासीगण ग्राम सहनिम्ना थाना मुहम्दाबाद जनपद गाजीपुर (4) मंजू पत्नी बबलू उम्र 36 वर्ष (5) मुवल पत्नी विनोद उम्र 32 वर्ष निवासीगण ग्राम महराजगंज थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर (6) सनीता देवी पत्नी विशाल निवासी कोहरा थाना गोला जनपद गोरखपुर उम्र 24 वर्ष बतायी ।
चोरो के गैंग की लीडर हीना देवी पत्नी अंगद कुमार उपरोक्त के पहने हुए साड़ी के टोक से छः हजार रूपये तथा मंजू पत्नी बबलू उपरोक्त के पहने हुए साड़ी के टोक से 3500 रूपये एवं मुवल पत्नी विनोद के पहने हुए साड़ी के टोक से 1500 रूपये बरामद हुए । बरामदगी के आधार पर पकड़े गये अभियुक्तागण उपरोक्त के विरूद्ध थाना नरही जनपद बलिया पर मु0अ0सं0 74/22 धारा 401,411 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगणों से कड़ाई से पूछताछ करने पर थाना कोतवाली, जनपद बलिया क्षेत्र में भी उक्त चोरी की घटना कारित करना बतायी । अभियुक्तागण उपरोक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
बरामदगी
1. कुल 11 हजार रूपये नगद बरामद ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1- प्र0नि0 प्रवीण कुमार सिंह थाना नरही जनपद बलिया
2- उ0नि0 अतुल कुमार मिश्र थाना नरही जनपद बलिया
3- का0 अंकित दूबे थाना नरही जनपद बलिया
4- का0 ओमप्रकाश थाना नरही जनपद बलिया
5- म0 का0 पुनिता वर्मा थाना नरही जनपद बलिया
6- म0का0 सेहाना बानो थाना नरही जनपद बलिया
7- म0का0 स्वाती मिश्रा थाना नरही जनपद बलिया
8- म0का0 राधा विन्द थाना नरही जनपद बलिया