Breaking News

बसपा का टिकट बंटते ही उठे विरोध के स्वर,केशरी नंदन त्रिपाठी का फेफना से 8 को नामांकन करने का ऐलान

 



मधुसूदन सिंह

बलिया ।। बसपा द्वारा टिकट बंटवारे के बाद जिसकी संभावना व्यक्त की जा रही थी, वो आज सामने दिखने भी लगी है । फेफना विधानसभा से टिकट के प्रबलतम दावेदार चितबड़ागांव नगर पंचायत के चेयरमैन केशरी नंदन त्रिपाठी ने टिकट न मिलने के बावजूद 8 फरवरी को नामांकन की घोषणा करके अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है ।


ऐसे में बसपा के शीर्ष नेतृत्व पर दबाव पड़ना लाजिमी लग रहा है । सूत्रों की माने तो घोषित प्रत्याशियों में से कई के टिकट भाजपा सपा द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा के बाद जातीय समीकरण साधने के लिये बदल भी सकते है । फेफना से केशरी नंदन त्रिपाठी की नामांकन करने की घोषणा ने बसपा खेमे के अंदर खाने में हलचल तो मचा ही दी है ।