आठ नकलची आज भी धराये
बलिया ।। जेएनसीयू की चल रही सेमेस्टर परीक्षा में डॉ सुचेता प्रकाश, डॉ अजय पाण्डेय ,डॉ कौशल पाण्डेय, डॉ रवि प्रताप शुक्ला, की टीम ने प्रथम पाली में बॉसडीह महाविद्यालय में एक, अमरनाथ मिश्र पीजी कालेज दुबेछपरा में तीन विषय गृह विज्ञान, नीलम देवी में दो विषय गृह विज्ञान एवम द्वितीय पाली में बाबा रामदल सूरज दल महाविद्यालय में सामाजिक कार्य विषय मे दो छात्रो को नकल करते पकड़ा ।